joe root and virat kohli- India TV Hindi
Image Source : AP
जो रूट विराट कोहली

Joe Root ODI Century: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। टेस्ट के बाद अब वे वनडे में भी रोज नए नए इतिहास रचते चले जा रहे हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ एक और शानदार शतक ठोक दिया है। उनका ये शतक काफी धीमी मानी जाने वाली पिच पर आया है। अब सवाल उठना शुरू हो गया है कि जो रूट अब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों से कितने पीछे रह गए हैं। जो रूट के पूरे करियर के बारे में इंडिया टीवी पर से रिपोर्ट पढ़िए। 

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जो रूट ने खेली शतकीय पारी

श्रीलंका और इंग्लैंड के ​बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जो रूट ने धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनकी 61वीं सेंचुरी है। हालां​कि इसमें से टेस्ट में ज्यादा आई हैं, लेकिन वनडे में भी जब जो रूट उतरते हैं तो कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। रूट ने इस मैच में 108 बॉल पर 111 रनों की जबरदस्त पारी खेली ओर आखिर तक आउट भी नहीं हुए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और एक आसामनी छक्का लगाया।

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 85 सेंचुरी लगा दी हैं। रिकी पोंटिंग ने 71 और कुमार संगकारा ने 63 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं। जैक कैलिस के नाम 62 शतक हैं। इसके बाद अब जो रूट का नंबर आ गया है। जिन्होंने अब 61 शतक पूरे कर लिए हैं। हालांकि बात अगर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की करें तो उनसे जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में तो काफी पीछे हैं। सचिन से ही वे 39 शतक और विराट कोहली से 24 शतक पीछे हैं। उनकी बराबरी कर पाना रूट के लिए आसान तो कतई नहीं होगा। 

वनडे में जो रूट का ये 20वां शतक, सईद अनवर और बाबर आजम की बराबरी पर पहुंचे

बात अगर वनडे क्रिकेट की करें तो उसमें रूट काफी पीछे हैं। विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 53 शतक लगाए हैं। 49 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। जो रूट की ये वनडे में 20वीं सेंचुरी हैं। इस लिस्ट में वे काफी नीचे आते हैं। हालांकि इस शतक के साथ ही रूट ने पाकिस्तान के सईद अनवर और बाबर आजम की बराबरी कर ली है। जिन्होंने वनडे में 20 शतक लगाए हैं। 

श्रीलंका में जो रूट ने लगाया अपने करियर का पांचवां शतक

श्रीलंका में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट ने भारत के शिखर धवन और वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है। दोनों ने श्रीलंका में चार चार शतक लगाए हैं, अब जो रूट का ये वहां पर पांचवां शतक है। इस मामले में भी केवल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही उनसे आगे हैं। सचिन ने 9 और कोहली ने छह शतक श्रीलंका में लगाए हैं। जो रूट आज की तारीख में इंग्लैंड के कितने बड़े खिलाड़ी हैं, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो रूट जहां एक ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में 61 शतक लगा चुके हैं, वहीं दूसरे नंबर पर एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने केवल 38 ही शतक लगाए हैं। इनके बीच में और कोई है ही नहीं। 

यह भी पढ़ें 

जो रूट ने छुआ एक और बड़ा मुकाम, वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पछाड़ा

केएल राहुल लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास? खुद कर दिया इसको लेकर पूरा खुलासा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version