
सुनेत्रा पवार
मुंबई: सुनेत्रा पवार ने अजित पवार के निधन के महज तीन दिनों के अंदर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है। 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में अजित पवार का निधन हो गया था। मुंबई में लोकभवन (पहले राजभवन) में आयोजित एक समारोह में उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद लोकभवन की ओर से जारी एक आदेश में उन्हें तीन अहम विभागों की जम्मेदारी सौंपी गई।
देवेंद्र फडणवीस की सिफारिश को राज्यपाल ने दी मंजूरी
सुनेत्रा पवार को, राज्य आबकारी शुल्क, खेल एवं युवा कल्याण और अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चिट्ठी लिखकर इन विभागों के लिए सुनेत्रा पवार के नाम की सिफारिश की थी। इसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में लोकभवन की ओर से चिट्ठी जारी कर दी गई है।
राज्य आबकारी विभाग राजस्व के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, वहीं अल्पसंख्यक विकास और खेल मंत्रालय के जरिए वे राज्य के युवाओं और विभिन्न समुदायों के बीच पैठ मजबूत करेंगी। सुनेत्रा पवार को इन अहम विभागों की जिम्मेदारी मिलना राज्य सरकार में उनके बढ़ते कद और महायुति गठबंधन के भीतर शक्ति संतुलन के रूप में देखा जा रहा है।
राज्यपाल की चिट्ठी
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर सुनेत्रा पवार को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं, वह इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और दिवंगत अजितदादा पवार के ‘विजन’ को पूरा करेंगी।’’
बता दें कि अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के अध्यक्ष थे। आज एनसीपी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अब छह महीने के अंदर उन्हें विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी। अजित पवार के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट से वह उपचुनाव लड़ सकती हैं।
