बीजेपी विधायक ने गाजे-बाजे के साथ 4 साल बाद कटवाए बाल, वजह ऐसी कि आप कहेंगे ऐसा हर नेता को करना चाहिए


बीजेपी नेता राम कदम - India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB ANI
बीजेपी नेता राम कदम

मुंबईः महाराष्ट्र बीजेपी के सीनियर नेता और घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम कदम ने गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ चार साल बाद अपना बाल कटवाया। जब वह बाल कटवा रहे थे तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे और ढोल बजाने के साथ जश्न मना रहे थे। 

 पानी की सप्लाई कराने का लिया था संकल्प

चार साल पहले बीजेपी नेता राम कदम ने जनता से वादा किया था कि जब तक वह घाटकोपर में पानी की सप्लाई की समस्याओं को हल नहीं करा देते, तब तक वह अपने बाल नहीं कटवाएंगे। राम कदम ने दावा किया कि गुरुवार को उन्होंने घाटकोपर में पानी की समस्या को हल कर दिया। घाटकोपर में अब सब जगह पानी की सप्लाई हो रही है। 

बाल कटवाने के दौरान राम कदम ने माइक लेकर समर्थकों को संबोधित भी किया। उन्होंने घाटकोपर में पानी की सप्लाई पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि यहां दो करोड़ लीटर से ज़्यादा पानी की क्षमता वाले पानी के टैंक बनाए जाएंगे। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि भांडुप से एक पानी की लाइन भी जोड़ी गई है। 

पांच साल पहले थी पानी की किल्लत

बीजेपी विधायक ने कहा कि पांच साल पहले मैंने देखा था कि पहाड़ी इलाकों में पानी की सप्लाई कैसे होती है। आज मुझे इस बात की खुशी है कि यहां लगभग दो करोड़ और सात लाख लीटर पानी की क्षमता वाले टैंकर बनाए जाने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि भांडुप से घाटकोपर तक आने वाली पाइपलाइन लगभग तीन फीट चौड़ी और चार किलोमीटर लंबी है और इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  

बता दें कि राम कदम ने 2024 के विधानसभा चुनावों में 73,171 वोटों से घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र जीता था। अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (UBT) के संजय दत्तात्रेय भालेराव को हराया था। राम कदम 2009 में पहली बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वह इस विधानसभा से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *