न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की आगामी सीरीज के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारकर बाहर होने वाली कीवी टीम की कमान एक बार फिर से केन विलियमसन के हाथों में होगी। लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड के दो अनुभवी और स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड की यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला है। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए मार्टिन गप्टिल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया है। न्यूजीलैंड के 13 खिलाड़ियों वाली टीम में इन दोनों धुरंधरों को जगह नहीं मिली है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन