Bilawal Bhutto Zardari, Masood Azhar
Image Source : AP
बिलावल भुट्टो जरदारी और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान को नहीं पता है कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर का ठिकाना कहां है। उन्होंने कहा कि अगर भारत, पक्के सबूत देता है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिलावल भुट्टो ने ये बात अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में कही।

अफगानिस्तान में हो सकता है अजहर: बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत ने अभी तक अजहर के पाकिस्तान में होने के कोई सबूत नहीं दिए हैं। अगर वो ऐसा करता है तो हम अजहर को गिरफ्तार करेंगे। भुट्टो ने ये भी कहा कि अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है। हालांकि  भुट्टो ने ये भी कहा कि अगर अफगानिस्तान में नाटो उसे नहीं पकड़ सका, तो पाकिस्तान से ऐसा करने की उम्मीद प्रैक्टिकल नहीं है।

हालही में भारत की कार्रवाई में मारे गए थे मसूद अजहर के परिजन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए गए थे। भारत की इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के 10 परिजन मारे गए थे। परिजनों की मौत पर मसूद अजहर का एक संदेश भी सामने आया था, जिसमें उसका अपने परिजनों के लिए दुख साफ दिखाई दे रहा था।

कौन है आतंकी मसूद अजहर?

मसूद अजहर एक कुख्यात आतंकवादी और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का संस्थापक और सरगना है। उसका पूरा नाम मौलाना मसूद अजहर अल्वी है और उसका जन्म 10 जुलाई 1968 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में हुआ था। वह 11 भाई-बहनों में से एक है और उसके पिता एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर थे। मसूद ने कराची के जामिया उलूम अल-इस्लामिया में पढ़ाई की और बाद में आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। मसूद अजहर भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भी उसका हाथ बताया जाता है, जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए थे।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version