Dipika Kakar
Image Source : INSTAGRAM
दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने 2 जून को स्टेज 2 लिवर कैंसर रिमूवल सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद एक्ट्रेस के पति शोएब ने हेल्थ अपडेट दी थी। वहीं कैंसर से जूझ रही दीपिका की हेल्थ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी शोएब इब्राहिम अपने सोशल मीडिया पर देते रहते हैं। अब, रिकवरी के बाद दीपिका की हेल्थ को लेकर शोएब ने नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस को अगले सप्ताह टार्गेटेड थेरेपी से गुजरना होगा। अपने हलिया व्लॉग में, कपल ने इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर की है। शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ की स्टेज 2 लिवर कैंसर सर्जरी के बारे में बताया और बताया कि हाल ही में 3 जुलाई को सर्जरी को एक महीना पूरा हो गया।

दीपिका कक्कड़ को सता रही इस बात की चिंता

शोएब ने 3 जून का दिन याद किया जब वह दीपिका की सर्जरी के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक महीना बीत जाने के बाद, डॉक्टर ने उन्हें अनिवार्य जांच के लिए बुलाया। शोएब ने बताया कि वे एक ऑन्कोलॉजिस्ट से मिलने का प्लान बना रहे थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर उन्हें उसके इलाज के अगले चरणों के बारे में सलाह देंगे। दीपिका ने आगे होने वाले इलाज, इसके दुष्प्रभावों और इससे कैसे निपटेंगी इन सभी चीजों के बारे में बात की। डॉक्टर से मिलने के बाद, शोएब ने दीपिका के लिए सुझाए गए उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद उनकी हालत ठीक है, लेकिन ऑन्कोलॉजिस्ट ने उन्हें टहलने की सलाह दी है। लेकिन, योग और वजन उठाने से बचने को कहा है। उन्हें बाहर का खाना खाने से बचने और घर पर बना खाना खाने की सलाह दी गई है।

कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका की होगी टार्गेटेड थेरेपी

शोएब इब्राहिम ने बताया, ‘जहां तक ​​शरीर की बात है तो सर्जरी के बाद कैंसर कोशिकाएं मौजूद नहीं हैं। हालांकि, हमें जो बायोप्सी रिपोर्ट मिली और हमने जो पीईटी स्कैन देखा, उससे स्थिति और गंभीर होने का संकेत मिला। फिर से कैंसर होने का खतरा है।’ आगे ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस ने डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए उपाय के अनुसार आगे बढ़ने का फैसला किया है। शोएब ने कहा कि लीवर कैंसर के मामलों में कीमोथेरेपी आमतौर पर अप्रभावी होती है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें दो ऑप्शन बताए: इम्यूनोथेरेपी या टार्गेटेड थेरेपी। दीपिका को टार्गेटेड थेरेपी अपनाने की सलाह दी गई है, जिसके लिए दीपिका को घर पर रोजाना दवा लेनी होती है।’ उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि खुराक को केवल तभी इम्यूनोथेरेपी में बदला जा सकता है जब भविष्य में फिर से कैंसर होने के लक्षण दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि उपचार एक से दो साल तक चलने की उम्मीद है और कहा कि दो साल बाद चीजें आसान हो जाएंगी। शोएब ने बताया कि दीपिका को हर तीन महीने में स्कैन करवाना होगा और आगे का इलाज उनकी रिकवरी पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें:





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version