Shashi Tharoor, Donald Trump, India Russia oil, Modi Trump call- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने दावा किया कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। थरूर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मिस्टर ट्रंप का भारत के फैसलों के बारे में ऐलान करना उचित है। भारत अपने फैसले खुद करेगा और खुद ही दुनिया को बताएगा। हम दुनिया को नहीं बताते कि मिस्टर ट्रंप क्या करेंगे। इसलिए ट्रंप को भी नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा।’ बता दें कि थरूर का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई थी।

‘हम मुख्य रूप से व्यापार पर चर्चा कर रहे हैं’

पीएम मोदी और ट्रंप ने बातचीत के दौरान व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50 फीसदी भारी टैरिफ लगा रखा है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘मोदी और मैंने व्यापार पर बात की। हम कई चीजों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन मुख्य रूप से व्यापार की दुनिया पर। वह इसमें बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं।’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं और वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेंगे। वह चाहते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो, जितना मैं चाहता हूं। उन्होंने तेल खरीद बहुत कम कर दी है और इसे और कम करते जा रहे हैं।’

पिछले हफ्ते भी ट्रंप ने किया था ऐसा ही दावा

बता दें कि पिछले हफ्ते भी ट्रंप ने दावा किया था कि मोदी ने उन्हें बताया कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया था कि दोनों नेताओं के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ट्रंप को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरे दीवाली बधाई संदेश के लिए शुक्रिया। रोशनी के इस पर्व पर दोनों महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें।’ आधिकारिक बयान के मुताबिक, PM मोदी ने भारत-अमेरिका साझेदारी की मजबूती पर जोर दिया और आतंकवाद से लड़ने व अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की भारत की अटल प्रतिबद्धता दोहराई।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version