Laptop- India TV Hindi
Photo:FILE Laptop

कोरोना के बाद जहां लाखों लोगों की नौकरियां गई हैं तो वहीं हजारों लोग आज के समय में वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से काम कर रहे। इसी बीच बहुत से स्टार्ट-अप और लोगों ने अपने चैनल और पॉडकॉस्ट भी शुरु किए हैं, और इन चीजों के लिए आपको एक बेहतरीन लैपटॉप की जरूरत होती है। लेकिन बहुत से लोग अभी भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं और नए लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। वो भी आपके बजट में।

HP chromebook 11a thin and Light laptop

11.6 इंच की स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी Emmc स्टोरेज मिल जाएगा। इसे आप ऑफिशियल यूज के साथ साथ स्टडी के लिए भी यूज कर सकते हैं। इस लैपटॉप की खासियत ये है कि ये फुली टच स्क्रीन के साथ आपको मिल जाता है।प्राइस की बात करें तो ये आपको मार्केट में 20 हजार के अंदर मिल जाएगा।

Acer Aspire 3 HD Display Laptop

दमदार फीचर्स वाला ये लैपटॉप बेहतरीन है। 1.9 KG वाले इस लैपटॉप में आपको 4जीबी डीडीआर रैम और 1टीबी का एचडीडी का स्टोरेज भी मिल जाताहै।  विंडो 11 की प्रोसेसर वाला ये लैपटॉप ड्यूरेबल और लांग लास्टिंग बैटरी बैक-अप के साथ आता है जिससे आप देर तक इसपर पढ़ाई या गेमिंग कर सकते हैं। इसका प्राइस 22480 रूपए है।

lenovo  E41-55HD

लेनोवो के इस मॉडल के नाम में ही थिन एंड लाइट का स्पेशिफिकेशन दिया गया है जिससे पता चल जाता है कि ये लैपटॉप वेटलेस और बहुत ही पलता है। इस लैपटॉप में आपको 8 जीबी रैम मिल जाती है। 14 इंच की स्क्रीन वाला ये लैपटॉप दिखने में भी बहुत ही क्लासी है। इसमें आपको AMD athlon प्रोसेसर मिल जाता है। विंडो 11 के इंटीग्रेशन वाले इस लैपटॉप में आपको 1 टीबी का स्टोरेज मिल जाएगा। कीमत की बात करे तो बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 24,499 रूपए हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version