Shraddha Murder Case- India TV Hindi

Image Source : FILE
श्रद्धा मर्डर केस

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में अदालत ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है। बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की थी। आफताब ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में जमानत पर छोड़ने के लिए बेल एप्लीकेशन दाखिल की थी। आरोपी ने कोर्ट नंबर 303 में जमानत याचिका लगाई थी। उस समय कोर्ट ने बेल एप्लीकेशन को शनिवार तक के लिए पेंडिंग रख दिया था। 

वहीं इस मामले में श्रद्धा के पिता विकास ने बेटी के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की थी। वहीं पूनावाला को कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ा दिया था।

जंगल से बरामद हुईं हड्डियां श्रद्धा की ही

हालही में श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ था। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को जंगल से मिले शव के टुकड़ों की डीएनए रिपोर्ट मिली थी। जिसमें पता चला है कि शव के टुकड़ों का डीएनए श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल से मैच हुआ है। इससे साबित होता है कि जंगल में जो हड्डियां मिली थीं, वह श्रद्धा की ही थीं। 

ये हड्डियां दिल्ली के महरौली के जंगली क्षेत्र में मिली थीं। श्रद्धा की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी। उसने हत्या के बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगाने से पहले तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version