
दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक एक घर में 4 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। चारों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। आशंका है कि चारों की मौत सफोकेशन की वजह से हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, चारों शव पुरुषों के हैं और ये चारों AC मैकेनिक का काम करते थे। चारों में से 2 भाई थे। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।
करोलबाग में भी घटना, 2 की मौत
एक अन्य मामले में दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में बीती शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि बिल्डिंग में केवल एक ही प्रवेश और निकास मार्ग था। इसके अलावा, पहली और दूसरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों पर डिपार्टमेंटल स्टोर का सामान रखा होने के कारण धुआं निकालने के लिए टीम को बिल्डिंग की दीवार तोड़नी पड़ी।