How to reach Varanasi
गंगा के तट पर बसा बनारस या कहें वाराणसी (Varanasi), दुनियाभर में अपनी कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के दक्षिण में, पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित, वाराणसी पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है। ये अपनी प्राचीन गुंबदों, मठों, आश्रमों, पुजारियों, बनारसी साड़ियों से भरी दुकानों वाली संकरी गलियों और यहां के मस्तमौला लोगों के लिए प्रसिद्ध है। तो, आइए आज जानते हैं सबसे कम समय में वाराणसी कैसे जाएं और वाराणसी में शॉपिंग कहां करें और बहुत कुछ, सिर्फ इस एक आर्टिकल में।
Places to visit Varanasi
वाराणसी कैसे जाएं-How to reach Varanasi
वाराणसी आप कई तरह से जा सकते हैं। सबसे कम समय में आपहवाई जहाज से पहुंच सकते हैं। वाराणसी हवाई अड्डा भारत के कुछ प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो, आप हवाई जहाज लें और बनारस पहुंच जाएं। इसके अलावा आप वाराणसी, बस से भी जा सकते हैं। यहां उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों से हर समय बस मिल जाती है। इसके अलावा आप ट्रेन और बाय रोड या सेल्फ ड्राइव करके भी बनारस जा सकते हैं।
Varanasi Places
1. बनारस में घूमने की जगह-Places to visit Varanasi
बनारस में घूमने की कई जगह हैं। जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट समेत तमाम घाटें, रामनगर किला, नया विश्वनाथ मंदिर और तुलसी मानस मंदिर।
Shopping in Varanasi
2. वाराणसी में शॉपिंग करने वाली जगह-Shopping in Varanasi in hindi
वाराणसी में शॉपिंग करने वाली कई जगह हैं। जैसे कि ठठेरी बाजार जो कि तांबे की धातु से बनी धार्मिक कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध है। यह जगह सिल्क और ब्रोकेड के लिए काफी मशहूर है। विश्वनाथ लेन, जहां डिजाइनर चूड़ियां, दुपट्टे या साड़ी ले सकते हैं। गोदौलिया बाजार, जहां से आप बनारसी साड़ी खरीद सकते हैं और खाने पीने की चीजें जैसे टमाटर की चाट, बनारसी पान, लस्सी, दही-जलेबी और मिठाइयां खा सकते हैं।