
अरब सागर में अभ्यास करेगी भारतीय नौसेना
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों की नौसेनाएं आमने-सामने अभ्यास करने जा रही हैं। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे। पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में अभ्यास करने के लिए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है।
भारतीय नौसेना द्वारा यह अभ्यास गुजरात के पोरबंदर और ओखा तट पर होगा। वहीं, पाकिस्तान का समुद्री अभ्यास यहां से करीब 60 समुद्री मील की दूरी पर होगा।
दरअसल, दोनों देशों की सेनाओं का यह समुद्री अभ्यास नियमित होता है। हालांकि, इस बार दोनों सेनाओं की तारीख और स्थान को लेकर लोगों का ध्यान इस ओर खींचा है। ऑपरेशन सिंदूर से ही दोनों देशों की नौसेना अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच, यह समुद्री अभ्यास दोनों की अहम रणनीति का हिस्सा हो सकती हैं।
पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन माना जाता है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7-8 मई की मध्यरात्रि को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तान ने पलटवार किया, तो भारत ने उसके हमलों को नाकाम करते हुए कई एयरबेस को भी नष्ट कर कर दिया।
S-400 से गिराए गए पाकिस्तान के 6 विमान
बीते दिनों भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कुल 6 विमान मार गिराए थे। इनमें पांच लड़ाकू विमान और पाकिस्तान का एक बड़ा एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW\&C) यानी शुरुआती चेतावनी वाला विमान भी नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इन विमानों को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से गिराया गया था। यह हमला लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से किया गया था, जिसे उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा सतह-से-आसमान मारक हमला बताया।
ये भी पढ़ें-