
अली असगर
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाले अली असगर अब बिग बॉस 19 में नजर आ सकते हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 19 इसी महीने की 24 तारीख से शुरू हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अली असगर से भी शो के मेकर्स ने कॉन्टेक्ट किया है और वे इस सीजन टीवी के इस रियालिटी शो में नजर आ सकते हैं। बिग बॉस के इनसाइडर पेज biggboss.tazakhabar की एक रिपोर्ट के अनुसार, अली असगर को बिग बॉस 19 के निर्माताओं ने शो में शामिल होने के लिए संपर्क किया है। अली कॉमेडी की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा के साथ फिर से नहीं जुड़े हैं। पोर्टल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि निर्माता अभिनेता को एक बड़ा चेक दे रहे हैं, लेकिन उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
कपिश शर्मा शो में सुपरहिट था किरदार
अली काफी समय से कपिल के साथ दोबारा नहीं जुड़े हैं, और हाल ही में, इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने ईटाइम्स से कहा, ‘ये तो दर्शकों का प्यार है कि वे अभी भी लिखते रहते हैं कि वे मुझे शो में वापस देखना चाहते हैं। मैं भगवान और दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरा काम पसंद किया। मैं कपिल का भी शुक्रगुजार हूं और मैं ऐसे एक शो का हिस्सा रहा हूं, जिससे अभी मैं नहीं हूं, फिर भी मुझे इतना प्यार मिलता है। शुक्रिया दर्शकों। मुझे भविष्य का तो पता नहीं, लेकिन अभी मैं अपने चैट शो चड्डी बड्डी में व्यस्त हूं। ये दोस्त (बख्तियार) मुझे छोड़ता ही नहीं।’
पॉपुलर था दादी का किरदार
बता दें कि अली असगर ने कपिल शर्मा में दादी का किरदार निभाया था। जो काफी पॉपुलर रहा था। खूब हंसी ठहाके लगवाने वाला ये किरदार बीते कुछ समय से गायब है। सलमान खान के विवादास्पद रियलिटी शो के निर्माताओं ने हाल ही में आगामी सीज़न का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया है, जिसमें इस बाद घरवालों की सरकार बनती नजर आने वाली है। संसद से प्रेरित बिग बॉस के घर की नाटकीय पृष्ठभूमि पर आधारित, इस प्रोमो में शो की थीम, घरवालों की सरकार का खुलासा किया गया है। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार घरवालों के पास छोटे-बड़े फैसले लेने का अधिकार होगा, जिससे घर जनता की भावनाओं का अखाड़ा बन जाएगा, और इसके सभी परिणाम बिना किसी रोक-टोक के होंगे।