
रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट के 2 बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं उनके पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। टीम इंडिया को अभी अपनी अगली वनडे सीरीज अक्टूबर महीने में खेलने जिसमें अभी काफी समय है ऐसे में बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है वह किसी तरह का फैसला लेने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।
अगर उनके मन में कोई योजना है तो वह हमें जरूर बताएंगे
बीसीसीआई के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि उनके मन में अगर कोई योजना है तो जाहिर है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों को जरूर बताएंगे जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से ठीक पहले किया था। वहीं हम अगर भारतीय टीम के नजरिए से देखे तो अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और हमें अभी उसकी तैयारी करनी है, जिसमें हमारा ध्यान सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट पर है जिसमें हमारी कोशिश अच्छी टीम भेजने की रहेगी।
हम जल्दबाजी में नहीं लेते फैसला
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने अपने बयान में आगे कहा कि बोर्ड इन दोनों प्लेयर्स को लेकर किसी भी तरह से जल्दबाजी में फैसला लेना नहीं चाहता। दोनों ही प्लेयर्स के काफी फैंस हैं और हम लोगों की भावनाओं को देखते हुए फैसला लेंगे। अंदरूनी सूत्र ने अपने इस बयान के साथ दोनों के रिटायरमेंट लेने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नवंबर में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज है।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ पहुंचा पाकिस्तान के बराबर, भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा