पारमिता पांडे, पुलिस अधिकारी
अगरतला: एक पिता ने अपनी सनक के चलते साढे 3 साल के बच्चे की हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला बोधजंगनगर पुलिस थाने का है। ओल्ड अगरतला SDPO-NCC थाना पारमिता पांडे ने बताया, ‘हमें जानकारी मिली कि बोधजंगनगर पुलिस थाना अंतर्गत एक पिता ने अपने साढ़े 3 साल के बच्चे की हत्या कर दी है। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तब बच्चे की मां से पता चला कि उसके पति ने कल रात बच्चे को बुरी तरह मारा था, जिस कारण से उसकी मौत हो गई।’
पारमिता ने बताया, ‘मौत होने के बाद रात को ही पीछे मिट्टी खोदकर उसे दफना दिया गया। हमने मिट्टी खुदवाकर बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता पर धारा 302, 201, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
https://www.youtube.com/watch?v=dXxL7AiqwrI