
महिला ने जैसे ही दूध उबाला वह रबर जैसा बन गया।
धुले (शिरपुर): महाराष्ट्र के धुले जिले के शिरपुर शहर में मिलावटी दूध का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने शहर की एक दुकान से दूध खरीदा था, जिसे उबालने पर वह रबर की तरह गाढ़ा और चिपचिपा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया। जनता के आक्रोश को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग यानी कि FDA तुरंत हरकत में आया और दुकान से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए।
कैसे हुआ मिलावटी दूध का खुलासा?
शिरपुर की एक महिला ने स्थानीय दुकान से दूध खरीदा था। कुछ घंटों बाद दूध खराब हो गया, तो उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने दूध उबाला, तो वह रबर जैसा चिपचिपा और गाढ़ा हो गया। महिला ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और नागरिकों में भारी आक्रोश फैल गया। लोग दुकानदार के खिलाफ फौरन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक स्थानीय नागरिक ने कहा, ‘हम रोज जो दूध पीते हैं, अगर वह इतना मिलावटी है, तो हमारे सेहत का क्या होगा?’
जांच के लिए भेजे गए दूध के सैंपल
दिवाली जैसे त्योहारों के मौसम में दूध की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में यह मामला खाद्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एफडीए के अधिकारी तुरंत दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दूध के सैंपल लिए और लैब में जांच के लिए भेजे। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने पर अगर दुकानदार दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पूरे धुले जिले में बिकने वाले दूध की क्वालिटी पर शक पैदा हो गया है। माना जा रहा है कि कुछ व्यापारी ज्यादा मुनाफे के लिए दूध में केमिकल या पाउडर मिला रहे हैं। शिरपुर समेत पूरे जिले में वीडियो फैलने के बाद लोग मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। (रिपोर्ट: उबैद कादरी)