Weather Update: कड़ाके की सर्दी से परेशान उत्तर भारत को आज शीतलहर से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शीतलहर की स्थिति में कमी आने का अनुमान जताया है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री चढ़ने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, इसके साथ ही बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जनवरी की रात हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जो 25 जनवरी तक रहेगा। इसकी वजह से 21 जनवरी से पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 जनवरी तक बारिश का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली में क्या है मौसम का हाल?
राजधानी दिल्ली में आज 19 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है। इसके साथ ही आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कुछ इलाकों में 22 जनवरी को हल्की बारिश, जबकि 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। 24 और 25 जनवरी को भी बारिश की आशंका जताई गई है। दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में 22 जनवरी को बारिश के आसार हैं। 23 और 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 25 जनवरी को भी सुदूर इलाकों में हल्की बारिश की आशंका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी को कुछ इलाकों जबकि 24 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।
ठंड के साथ बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में भी 21 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 22 जनवरी को ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 23 और 24 जनवरी से ये और तेज हो सकती है। वहीं, आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में आज से ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है, जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। विभाग की ओर से 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। आज से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा।