Vodafone idea Customer- India TV Hindi
Photo:FILE Voda idea

भारत के टेलिकॉम बाजार में जबर्दस्त उठापटक का दौर जारी है। जहां एक ओर 5जी के बल पर रिलायंस जियो और एयरटेल लगातार अपनी ग्राहक संख्या में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं, वहीं आर्थिक संकट से जूझ रही वोडा आइडिया के कस्टमर भी अब उसे छोड़ कर जाने लगे हैं। नवंबर के आंकड़े टेलिकॉम सेक्टर की अलग ही तस्वीर बयां कर रहे हैं। इस महीने में जहां रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या संयुक्त रूप से 25 लाख बढ़ी है, वहीं परेशानी से जूझ रही वोडाफोन आइडिया को 18.3 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ। 

वोडा आइडिया की हालत और पतली

पहले से ही वोडाफोन आइडिया नकदी संकट से जूझ रही है। कंपनी टावर कंपनी को बकाया नहीं चुका पाई है। इसके साथ ही सरकार को भी लाइसेंस फीस का 10 प्रतिशत ही भुगतान कर सकी है। इस बीच यह कंपनी कस्टमर को रोकने में भी असफल रही है। नवंबर महीने में 18.27 लाख ग्राहक खो दिए। कंपनी के ग्राहक नवंबर में घटकर 24.37 करोड़ रह गए। 

रिलायंस और एयरटेल को मिले 25 लाख ग्राहक

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने नवंबर में शुद्ध रूप से 14.26 लाख ग्राहक जोड़कर बाजार में अपनी बढ़त मजबूत की। इस दौरान एयरटेल ने 10.56 लाख ग्राहक जोड़े। जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर 2022 के अंत में 42.28 करोड़ थी। इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 42.13 करोड़ था। नवंबर में भारती एयरटेल के ग्राहक बढ़कर 36.60 करोड़ तक पहुंचा गए। 

देश में 82 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2022 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहक 0.47 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर के साथ बढ़कर 82.53 करोड़ हो गए। शीर्ष पांच सेवा प्रदाताओं के पास नवंबर 2022 के अंत में 98 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी थी। इनमें रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल शामिल हैं। नवंबर 2022 के अंत में कुल वायरलेस ग्राहक घटकर 1,14.30 करोड़ रह गए, जो अक्टूबर 2022 के अंत में 1,14.36 करोड़ थे। 

मुकेश अंबानी के बच्चों का आ गया रिजल्ट, जानिए कमाई के मामले में आकाश, ईशा, अनंत में कौन आगे

ये बैंक देते हैं सेविंग अकाउंट पर FD से ज्‍यादा ब्‍याज, यहां पैसा रखना है फायदे का सौदा

इन 5 कंडीशन पर बैंक नहीं देता लोन, जानिए कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version