RRR- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
RRR

RRR new record: भारत की झोली में ऑस्कर देने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) अपने नाम नए-नए रिकॉर्ड कर रही है। 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने ने ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। जिसके बाद से दुनियाभर में भारत का नाम रोशन हुआ है। फिल्म निमार्ता एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को जापान में 10 लाख से अधिक बार देखा गया है। राम चरण और एनटीआर जूनियर-स्टारर फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। आरआरआर मूवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने फिल्म के थिएट्रिकल रन के 164 दिनों में 1 मिलियन फुटफॉल होने की खबर शेयर की।

ट्वीट में क्या लिखा 

जापान में एक मिलियन से ज्यादा फुटफॉल दर्ज करने वाली यह पहली इंडियन फिल्म बन गई है। ट्वीट में लिखा था: “आरआरआर मूवी ने 164 दिनों में 1 मिलियन से ज्यादा फुटफॉल रिकॉर्ड किया है और इसकी रॉकिंग रन जारी है। राजामौली ने लिखा, जापानी फैंस से 1 मिलियन हग्स.. अरिगेटो गुजैमासु, हैशटैग जापान में आरआरआर।”

इंटरनेशनल अवॉर्ड की लगी कतार 

‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड भी जीता।  यह गीत हिंदी में ‘नाचो नाचो’, तमिल में ‘नाट्टू कूथु’, कन्नड़ में ‘हल्ली नातु’ और मलयालम में ‘करिन्थोल’ के रूप में भी जारी किया गया था। इसके हिंदी वर्जन को राहुल सिप्लिगुंज और विशाल मिश्रा ने गाया था। 

Yentamma Song: राम चरण ने सलमान खान के साथ साउथ इंडियन लुक में किया धमाकेदार डांस, फैंस ने कहा – शानदार जोड़ी

ऐसी है फिल्म की कहानी 

‘आरआरआर’ में अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन भी हैं। यह दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की काल्पनिक कहानी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई को बताती है।

एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने इस प्रोड्यूसर पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पर्सनल फोटोज के लिए किया ब्लैकमेल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version