walk_benefits- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
walk_benefits

Brisk walk benefits: वॉक करना आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। ये एक ऐसा तरीका है जिससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और दूसरा ये आपकी दिल और फेफड़े के काम काज को बेहतर बनाता है। इसके अलावा भी वॉक करने के कई फायदे हैं। लेकिन, सवाल ये है कि वॉक के तमाम फायदे को पाने के लिए हमें 1 दिन में कितना वॉक करना (how much walking per day is good for health) चाहिए। साथ ही क्या इसका सही समय, वॉक के फायदे को बढ़ा सकते हैं। क्यों और कैसे, जानते हैं।

1 दिन में कितना वॉक करना चाहिए-How much walking per day in hindi

National Health Service (NHS) की मानें तो आपको 1 दिन में लगभग 150 मिनट वॉक करना चाहिए। यानी कि लगभग ढाई घंटा वॉक करना आपको कई समस्याओं से बचा सकता है। वैसे समझें तो आपको हर दिन 4 हजार से 6 हजार कदम वॉक करना चाहिए। अगर आपके पास समय नहीं है तो आपको रोजाना कम से कम 30 मिनट तक वॉक करना चाहिए। ताकि, आप सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से बचे रहें।

चाय में मिलाएं ये 2 इम्यूनिटी बूस्टर पत्तियां, मौसमी इंफेक्शन से होगा बचाव और बढ़ेगी इम्यूनिटी

Image Source : FREEPIK

walking_benefits

ब्रिस्क वॉक का सही तरीका-right way of brisk walking

ब्रिस्क वॉक का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। जैसे कि पहले तो आपको एक गति में ही वॉक करना चाहिए। यानी कि न बहुत ज्यादा तेज, न बहुत ज्यादा धीमे। इस दौरान ख्याल रखें कि 

-पहले तो अपना सिर ऊपर रखें, आगे देखें। 
-अपनी गर्दन, कंधों और पीठ को आराम दें, लेकिन आगे की ओर न झुकें।
-अपनी पीठ को सीधा रखें और अपने पेट की मांसपेशियों को संलग्न करें।
-अपनी गर्दन, कंधों और पीठ को आराम दें।
-एक स्थिर चाल के साथ चलें।

99 % लोग नहीं जानते बादाम खाने का सही तरीका, जानें इसे भिगोकर खाना फायदेमंद है या बिना भिगोए?

ब्रिस्क वॉक का सही समय-right time of brisk walking

ब्रिस्क वॉक का सही समय सुबह या शाम का वक्त है। इस दौरान आपको बस ध्यान में ये बात रखनी है कि इन दोनों ही समय में ऐसे वक्त का चुनाव करें जब आप तेजी से चल सकें। यानी कि ऐसा न हो कि आप गर्मी या उमस के कारण चल न पाएं। तो, चलते समय इन तमाम बातों का ध्यान रखें और वॉक करें। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version