pratap singh bajwa- India TV Hindi

Image Source : PTI
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सर्वजीत कौर मानुके पर जगरांव में एक प्रवासी भारतीय के मकान को हड़पने का आरोप लगाया हैं। हालांकि आप विधायक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। बाजवा ने विधायक सुखपाल सिंह खैरा की मौजूदगी में कहा कि कनाडा निवासी 76 साल के अमरजीत कौर ने लुधियाना पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि मानुके ने जगरांव में उनके घर पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। 

कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग 

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि शिकायत के अनुसार मानुके ने कथित रूप से घर को हड़प लिया है और यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का मामला है। विधायक खैरा ने आरोप लगाया, ‘‘सभी को पता है कि आप दिल्ली से ‘रिमोट कंट्रोल’ से पंजाब चला रही है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान को दागी नेता के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देना चाहिए।’’ कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। 

“ये घर किराए पर है, हमारे पास रेंट एग्रीमेंट है”
वहीं जगरांव से विधायक मानुके ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया, ‘‘मैं 6 साल से अधिक समय से विधायक हूं लेकिन मेरे पति और मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है। हम कई साल से किराये के घर में रह रहे हैं। यह घर भी किराये पर था। हमारे पास रेंट एग्रीमेंट है और हमने हर महीने इसका किराया अदा किया।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जब मुझे एनआरआई मालिक के घर को छोड़ने को कहा तो मैंने नया घर तलाशने और शिफ्ट होने के लिए डेढ़ महीने का वक्त मांगा, लेकिन उन्हें जल्दी थी।’’ 

“घर की चाबियां मालिक को लौटा दीं”
AAP विधायक सर्वजीत कौर मानुके ने कहा कि जब विवाद हुआ तो मैंने घर छोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले ही मैंने जगरांव की रॉयल कॉलोनी में किराये पर नया घर लिया है जहां हम शिफ्ट हो चुके हैं। मैंने घर की चाबियां मालिक को लौटा भी दी हैं।’’

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें-

ED रिमांड पर भेजा गया पूर्व CBI जज का भतीजा अजय परमार, M3M ग्रुप वसूली कांड में बना ‘बिचैलिया’

नागपुर सहित पूरा विदर्भ लू की चपेट में, अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी; जानें मौसम विभाग ने क्या कहा
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version