instagram- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Khatron Ke Khiladi 13

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी का तेरहवां सीजन जल्द ही टेलीविजन पर आने वाला है। फैंस इस शो को इंतजार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी का शो भारतीय टीवी पर सबसे कठिन शो में से एक है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो में से एक है। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार खतरों के खिलाड़ी-13 को उनका पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।

Anupamaa में आएंगे 5 महा ट्विस्ट, माया को अनुज लगाएगा जोरदार थप्पड़

Pushpa 2 की श्रीवल्ली ने शुरू की शूटिंग, शेयर किया वीडियो

फिनाले का टिकट 

कई रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं, जिनमें दावा किया गया था कि रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में फिनाले का टिकट पाने वाले पहले प्रतियोगी शिव ठाकरे थे। अब नई रिपोर्ट के मुताबिक शिव ठाकरे नहीं बल्कि खतरों के खिलाड़ी 13 के पहली  फाइनलिस्ट ऐश्वर्या शर्मा हैं। ऐश्वर्या ने फिनाले का टिकट हासिल कर लिया है और फिनाले से पहले टास्क में एलिमिनेट होने से खुद को सुरक्षित कर लिया है। उनके अलावा, अरिजीत तनेजा, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, रश्मीत कौर, डिनो जेम्स और न्यारा बनर्जी अभी भी इस दौड़ में शामिल हैं। 

GHKKPM: सई ने बड़ी सवि के साथ शेयर किया वीडियो, कहा- दर्शकों से हमारे जितना प्यार आपको भी मिले

Tunisha Murder Case के बारे में बात करते हुए Bigg Boss OTT-2 में भावुक हुईं फलक नाज

इस दिन आएगा शो 

हाल ही में शो से शीजान खान और साउंडस मौफकीर शो से बाहर हो गए हैं। रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला खतरों के खिलाड़ी 13 का प्रीमियर 15 जुलाई 2023 को होगा और यह हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा। दर्शक इस शो को चैनल के ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर भी देख सकते हैं। इस सीजन में डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स शो में शामिल हुए थे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version