Amrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav Nirahua: भले ही हम कहें कि हमने बहुत तरक्की कर ली है, हम अपनी रुढ़ियों खत्म कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, आज भी दहेज प्रथा को लेकर महिलाओं को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, बेटियों के पिता इस टेंशन में रहते हैं कि अपनी लाडली के हाथ पीले कैसे करेंगे। इसी संवेदनशील विषय को लेकर सांसद व अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ व खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म ‘मंडप’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म का दमदार ट्रेलर आज एस आर के म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
दहेज प्रथा का विरोध करती है फिल्म
फिल्म ‘मंडप’ के ट्रेलर की शुरुआत में हम देखते हैं कि संजय पांडे और सुशील सिंह अपने बेटे की शादी के लिए दहेज की बात कर रहे होते हैं। सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की शादी हो जाती है, लेकिन दहेज को लेकर आम्रपाली को काफी कुछ झेलना पड़ता है।
आम्रपाली ने ‘मंडप’ में तानी बंदूक
वर पक्ष यानी निरहुआ के परिवार वालों द्वारा दहेज की डिमांड पर अपने पिता की संपत्ति को गिरवी देख अम्रपाली दुबे में राइफल लेकर निरहुआ के ऊपर तान देती है और निरहुआ को होस्टेज बना लेती हैं। इसके बाद क्या होता है उसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। ट्रेलर में देश की इस कुप्रथा को खत्म करने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मैसेज को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक नजर आ रहे हैं। देखिए ये वीडियो…
फिल्म में हैं दमदार कलाकार
फिल्म का ट्रेलर बेहद यूनिक लग रहा है। फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं। जबकि सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। इस फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, संतोष श्रीवास्तव, सुजान सिंह, विद्या सिंह, जोया खान, सोनू पांडे, ऋतु चौहान, पल्लवी कोली मुख्य भूमिका में हैं। लेखक मनोज पांडे हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, उमा लाल यादव हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी और एडिटर जीतेंद्र सिंह “जीतू” हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, कला राजीव शर्मा हैं।
Pasoori सिंगर ने सलमान तूर के साथ शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात!