Sana Khan murder case- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
भाजपा नेता सना खान

भाजपा पदाधिकारी सना खान हत्या मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, इस मामले में फॉरेंसिक लैब ने पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें नया ट्विस्ट सामने आया है। इस फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक घर में मिले सना खान के खून के धब्बे और सना खान की मां के खून की डीएनए मेल खा गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सना खान की हत्या के मामले में दिन प्रतिदिन एक नया मोड़ आता जा रहा है। फॉरेंसिक लैब में हुई जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि सना खान के घर पर हत्या के बाद जो खून पुलिस ने जांच के लिए एकत्र किया था, वह डीएनए टेस्ट में सना खान की मां से मैच कर गया है।

तीनों जगह से बरामद खून मां से मेल खाया

पुलिस सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक लैब ने पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सना खान की मां की खून एवं सना खान के मर्डर के बाद वहां से एकत्र किए गए ब्लड सैंपल मेल हो गया है। बता दें कि पुलिस ने तीन जगह से ब्लड कलेक्ट किए थे। आरोपी अमित साहू के घर के सोफे से, अमित साहू के घर से और एक डंडे से जिससे सना खान पर जानलेवा हमला किया गया था। इन तीनों जगह का खून, सना खान की मां डीएनए से मेल खा गया है। इस मामले की जांच में अब तक पुलिस सना खान का शव और मोबाइल नहीं ढूंढ पाई है।

एक महीने बाद भी शव नहीं ढूंड पाई पुलिस
गौरतलब है कि बीजेपी नेता सना खान के पति अमित साहू उर्फ पप्पू सहित पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी सना उर्फ हिना खान अलग रह रहे अपने पति साहू के मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित घर दो अगस्त को गई थी। साहू से फोन पर कहासुनी होने के बाद खान वहां गई थी। उसके बाद वह लापता हो गई और पांच अगस्त को शुरू की गई जांच में शक की सूई साहू और उसके सहयोगियों पर जा टिकी। यह संदेह जताया गया है कि उन्होंने सना खान की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज किया और साहू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढ़ें-

जन्माष्टमी पर ठाकरे गुट को बड़ा झटका, कोर्ट ने शिंदे गुट को शिवाजी महाराज चौक पर दही-हांडी मनाने की दी इजाजत

मोहन भागवत बोले- आपके बूढ़े होने से पहले बनेगा अखंड भारत, आरक्षण को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version