Emergency Alert  Message,  emergency alert Severe, Tech news, National Disaster Management Authority- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
अगर आपके फोन में अलर्ट मैसेज का नोटिफिकेशन ऑफ है तो इसे आज ही ऑन कर लें।

Emergency Alert  Message Notification: अगर आप एक स्मार्टफ़ोन यूज़र हैं तो आपने पिछले 2 महीने में अपने स्मार्टफ़ोन में इमरजेंसी अलर्ट मैसेज देखा होगा। कल 10 अक्टूबर को भी लोगों को इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिला। हालांकि इस बार यह थोड़ा अलग था, मतलब इससे पहले लोगों को सिर्फ एक बार ही अलर्ट मैसेज मिलता था लेकिन, इस बार कई बार मैसेज आया। इस वजह से कई लोग परेशान भी हुए। 

दरअसल सरकार एक ऐसे सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है जिसमें किसी आपात या आपदा के समय एक साथ सभी लोगों को मैसेज भेजा जा सके। यह अलर्ट मैसेज भी सरकार की ही तरफ़ से भेजा रहा है इसलिए इससे किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अलर्ट मैसेज नहीं मिला। अगर आप भी ऐसे लोगों की लिस्ट में शामिल है तो हो सकता है कि अलर्ट मैसेज के लिए आपके फ़ोन में सेटिंग ऑन न हो। 

इमरजेंसी अलर्ट मैसेज नोटिफिकेशन को ऑन रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि किसी भी मुश्किल वाले हालात में यह आपकी सेफ्टी के काम आएगा। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में बदलाव करके इमरजेंसी अलर्ट मैसेज को पा सकते हैं। 

Image Source : INDIA TV

अगर आपको अलर्ट मैसेज नहीं मिल रहा है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके नॉटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं।

इस तरह से इमरजेंसी अलर्ट नॉटिफिकेशन को ऑन करें

  1. इमरजेंसी अलर्ट अलर्ट मैसेज को पाने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
  2. अब सर्च बार में नोटिफिकेशन लिखकर सर्च करें। 
  3. नोटिफिकेशन में जाने के बाद अब आपको एडवांस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  4. यहाँ पर आपको वॉयरलेस इमरजेंसी अलर्ट का ऑप्शन मिलेगा इसे इनेबल कर दें। 
  5. अब नेक्स्ट टाइम जब भी इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आएगा तो इसका नोटफिकेशन आपको भी मिलेगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version