Kaun Banega Crorepati 15
नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। इस लिस्ट में जसकरन और जसनिल का नाम शामिल है। शुक्रवार को अमिताभ बच्चन ने दिल्ली से आई कंटेस्टेंट रचना रुस्तगी के साथ ऐसा गेम खेला जिसे देखने वालों ने भी खूब एंजॉय किया।
1 लाख 60 हजार का सवाल
इनमें से कौन सा नाम खिलजी राजवंश के एक शासक का है?
ऑप्शन्स
A. इब्राहिम
B. आलमगीर
C. जलालुद्दीन
D. फिरोज शाह
सही जवाब- C. जलालुद्दीन
लेकिन अफसोस कि रचना रुस्तगी इस सवाल का सही जवाब देने से पहले ही गेम से क्विट कर गईं। लेकिन जब उनसे एक किसी जवाब को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने सही जवाब ही चुना।
20 बैक पेपर वाला इंजीनियर
इसके बाद हॉट सीट पर आकर बैठे अमित त्रिवेद्वी, जो कि इंजीनियरिंग के छात्र हैं। अमित ने आते बताया कि वह काफी होनहार हैं, लेकिन इंजीनियरिंग में उन्हें 20 बैक लगे हैं। इस बात पर सभी हंस पड़े। वहीं पहले ही आसान से सवाल पर उन्हें लाइफ लाइन की जरूरत पड़ गई।
Kaun Banega Crorepati 15
1 हजार रुपए का सवाल
इनमें से किने गर्म करने पर वह पिघल जाता है?
ऑप्शन्स
A. प्याज
B. मक्खन
C. पानी
D. धनिया
सही जवाब- B. मक्खन
इस सवाल का जवाब देने के लिए अमित को लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने ऑडियंस पोल का सहारा लिया और 90 प्रतिशत लोगों ने मक्खन पर सहमति जताई। हालांकि इसके बाद अमित लंबा खेले।
आर माधवन ने ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर किया ऐसा ट्वीट, अक्षय कुमार ने तुरंत जोड़ लिए हाथ
टाइगर श्रॉफ ने रेमो डिसूजा की कार संग किया स्टंट, स्केटिंग वाला वीडियो देख फूलीं फैंस की सांसें