कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक- India TV Hindi

Image Source : पीटीआई
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

नई दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा जारी है। इससे पहले कल हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा हुई थी।  जानकारी के मुताबिक सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इस बैठक में एमपी की 60 और राजस्थान की 100 से ज्यादा सीटों पर चर्चा होगी।  छत्तीसगढ़ की 42 सीटों पर कल सीईसी की बैठक में चर्चा हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, “कल बैठक हुई थी, आज-कल में छत्तीसगढ़ की अगली लिस्ट जाएगी। आज कांग्रेस की CEC बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा हो रही है।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में  सीईसी की बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कई अन्य नेता शामिल हुए। सीईसी की बैठक से पहले पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की कुछ बैठकों में सभी सीट पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो चुकी है। 

मिजोरम के घोषणा पत्र में पार्टी की ओर से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने, गरीब परिवारों को 750 रुपये में गैस सिलेंडर देने और अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने समेत कई वादे किए गए हैं। कांग्रेस ने एक कुशल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का वादा करते हुए 12 पृष्ठ के अपने घोषणापत्र में कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो ग्राम परिषदों और स्थानीय निकायों को अधिक शक्ति, जिम्मेदारियां और वित्तीय संसाधन देकर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करेगी। घोषणापत्र में कहा गया है कि कांग्रेस मिजोरम के सर्वांगीण आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सड़कों, हवाई अड्डों, बिजली लाइनों जैसी बेहतर और टिकाऊ सार्वजनिक बुनियादी ढांचा संपत्तियां स्थापित करेगी। किसानों और उद्यमियों के लिए कांग्रेस ने ‘तांग पुइहना’ योजना की घोषणा की है, जिसके तहत दो लाख रुपये की मौद्रिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर उसकी सरकार अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी। कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए हर साल 5 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान करने का भी वादा किया गया। राज्य में 2008 से 2018 तक और उससे पहले 1989 से 1998 तक शासन करने वाली कांग्रेस ने कहा कि वह ‘युवा मिज़ो उद्यमी कार्यक्रम’ शुरू करेगी, और राज्य के युवाओं के लिए एक लाख नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखेगी। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version