राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैंन राज कुंद्रा आज कल कई खुलासे करने में लगे हुए हैं। जल्द ही राज कुंद्रा की फिल्म ‘UT-69’ रिलीज होने वाली है। लगातार मास्क लगाए नजर आ रहे राज कुंद्रा ने अब मास्क लगाना भी छोड़ दिया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के ठीक दो दिन बाद उन्होंने एक चौकाने वाला पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने इस पोस्ट में अपने अलग होने की घोषणा की है। इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं साझा की है। उन्होंने लोगों से मुश्किल वक्त में उन्हें समय देने के लिए गुजारिश भी की है।
शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने पोस्ट में लिखा, ‘हम अलग हो गए हैं और आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन घड़ी में हमें समय दें।’
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का सोशल मीडिया पोस्ट।
ये भी पढ़ें: ‘लियो’ ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड, पहले ही दिन फिल्म ने पार किया 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा