Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आंतकवादियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। ताजा मामला उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का है। कुपवाड़ा के जुमागुंड सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। घुसपैठ करने वाले एक आतंकी को मार गिराया गया। अभी ऑपरेशन चल रहा है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा, “कल शुरू हुए एक संयुक्त अभियान में सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की एक कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।”
कुपवाड़ा में घुसपैठ की दूसरी कोशिश
कुपवाड़ा में घुसपैठ की इस सप्ताह में यह दूसरा प्रयास है। सेना ने इनपुट के बाद जुमागुंड सेक्टर के ग्राथ पोस्ट एलओसी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घुसपैठ कर रहे आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आतंकियों ने तलाशी कर रहे जवानों पर गोलीबारी की। सेना के जवानों ने भी इसका जवाब दिया। इस दौरान एक आतंकी की मौत हो गई।
इससे पहले 5 आतंकी को किया गया ढेर
इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे, जो सीमा पर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश में थे। इससे पहले ही सतर्क जवानों ने उन्हें मार गिराया। उनके पास से भारी मात्रा हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया था।
मध्य प्रदेश में अमित शाह की अपील, भारत को दुनिया में नंबर-1 बनाने के लिए PM मोदी को करें मजबूत