Elvish Yadav- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
आखिरी बार इस होटल में दिखे थे एल्विश यादव

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने बीते दिन केस दर्ज किया है। एल्विश पर सांपों के जहर से नशा कराने वाली पार्टी आयोजित कराने का आरोप है । इतना ही नहीं उस पर सांपों की तस्करी का भी आरोप है ।मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही एल्विश यादव फरार हैं। 

आखिरी बार यहां दिखें थे एल्विश यादव

हालांकि हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्तिथ होटल एंप्रेसा में एल्विस का आखिरी लोकेशन पता चला है। कहा जा रहा है कि अपने नए शो ‘टेंपटेशन आईलैंड’ की शूटिंग करके एलविश अलीबाग से मुंबई इसी होटल में आकर रुके थे। लेकिन जैसे उन्हें अपने खिलाफ मामाले दर्ज होने की खबर पता चली उन्होंने बीते दिन दोपहर 2 बजे इस होटल से चेकआउट कर लिया, उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है । कहा गया की एल्विस दिल्ली के लिए निकले है लेकिन उन्हे मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट नही किया जा सका । जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी भी एल्विश मुंबई में ही कहीं है। फिलहाल पुलिस उनकी खोज में जुटी हुई है। 

एल्विश ने अपने उपर लगे आरोपों को बताया फेक

भले ही एल्विश यादव फरार चल रहे हैं, लेकिन बीते दिनों उन्होंने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह सभी दावों को झूठा करार दे रहे थे। उनका कहना है कि उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप फेक हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो इस कार्रवाई में उत्तर प्रेदेश पुलिस का सहियोग करेंगे। 

क्या है पूरा मामला

बता दें, नोएडा पुलिस की एफआईआर के मुताबिक एल्विश यादव की रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में फरार है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके कब्जे से 9 जहरीले सांप बरामद हुए हैं। इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। ये नोएडा के थाना सेक्टर 49 का मामला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैंक्वेट हॉल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में FIR दर्ज करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

शाहरुख खान के बर्थडे में रणवीर सिंह ने मचाया तहलका, पार्टी में अपनी दीपिका पर यूं प्यार लूटाते आए नजर

सबके सामने अनुज ने किया अनुपमा को किस, तिपेश और डिंपी के बीच दिखेगा गजब का ट्विस्ट

पवन सिंह की ‘हर-हर गंगे’ का तहलका जारी, यूपी-बिहार में फिल्म मचा रहा खूब धमाल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version