यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बदलने लगा मौसम
IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने लगी है। हालांकि ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण और स्मॉग भी अपना असर दिखाने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर स्मॉग के चादर में लिपटी हुई है, जहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। दिल्ली के तापमान फिलहाल कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। वहीं यूपी और बिहार में भी दिन और रात के समय ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तराखंड में आने वाले सप्ताह में पहाड़ से मैदानी क्षेत्र तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही तेज धूप खिली रहेगी, इस कारण मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ सकता है।