Himanta Biswa sharma, assama cm- India TV Hindi

Image Source : PTI
असम केे मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधा है। बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के सुरंग में फंसे मजदूरों की चिंता में जब पूरा देश उनके सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना कर रहा था, तब दोनों भाई-बहन तेलंगाना में ‘‘डांस’’ कर रहे थे। मुख्यमंत्री शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मंगलवार सुबह से ही उम्मीद थी कि बचाव अभियान में कोई सफलता मिल सकती है और हम सभी चिंतित थे। मुझे तेलंगाना में चुनावी रैलियों में शामिल होना था, लेकिन मैं नहीं गया क्योंकि हम नतीजे को लेकर आश्वस्त नहीं थे।’’ 

 26/11 हमले के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही किया था-शर्मा

शर्मा ने दावा किया, ‘‘हम पूरा दिन चिंता में थे, लेकिन राहुल और प्रियंका, दोनों तेलंगाना में ‘डांस’ कर रहे थे। मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही किया था।’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि देश ने इतना ‘असंवेदनशील और अमानवीय नेतृत्व’ कभी नहीं देखा और मौजूदा कांग्रेस नेताओं की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कल, एक चिंतित राष्ट्र प्रार्थना कर रहा था और हमारे श्रमिकों का इंतजार कर रहा था, वहीं एक परिवार हमेशा की तरह मौज-मस्ती-गायन और नृत्य में व्यस्त था। चाहे 26/11 हो या कोई अन्य महत्वपूर्ण अवसर हमेशा इस परिवार के लिए मनोरंजन पहली प्राथमिकता होती है।’’ 

हमें विश्वास था कि यह ‘न्यू इंडिया’ है-शर्मा

उन्होंने ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को भी रीट्वीट किया, जिसमें राहुल और प्रियंका दोनों ताली बजाते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह बहुत बड़ा अभियान था और ‘‘हम बहुत चिंतित थे लेकिन हमने इसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया। हमें विश्वास था कि यह ‘न्यू इंडिया’ है और हम श्रमिकों को घर लाने में सफल होंगे।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘असम के दो बेटों को भी कल सुरंग से बचाया गया। दोनों अब अस्पताल में हैं और उनकी घर वापसी संभव हो गई है।’’ 

अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भी बचाव में शामिल

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़े बचाव अभियान का हर पल अपडेट लेते रहे। इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य के विशेषज्ञों, मशीन और प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘देश में इतने बड़े स्तर का अभियान कभी नहीं देखा गया और भारतीय होने के नाते हम सभी को इस पर बहुत गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रत्येक जीवन महत्वपूर्ण है क्योंकि वे भारतीय हैं।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बचाव कार्यों में शामिल अन्य सभी को धन्यवाद दिया। (इनपुट-भाषा)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version