Aap Ki Adalat Badshah- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Aap Ki Adalat Badshah

Aap Ki Adalat: देश के मोस्ट पॉपुलर शो ‘आप की अदालत’ के ताजा एपिसोड 2 दिसंबर 2023 को मेहमान बनकर बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर, रैपर  और पॉप स्टार बादशाह आए। शो में ‘बेड बॉय’ ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए। बादशाह अपने गानों के चलते फैंस के बीच एक अलग जगह बना चुके हैं। बादशाह अक्सर अपने गानों के चलते सुर्खियों में भी रहते हैं। अब बादशाह ने खुलासा किया कि उन्होंने अपना नाम बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान से प्रभावित होकर रखा है। साथ ही उन्होंने बताया कि SRK ने उन्हें एक बार सेलरी की जगह एक कीमती गिफ्ट दिया था। 

जानिए क्या था ये कीमती गिफ्ट 

जब इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने बादशाह से शाहरुख खान को लेकर सवाल किया। उन्होंने बताया कि यह नाम शाहरुख खान से प्रभावित होकर रखा है। मशहूर रैप सिंगर ने कहा, “मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। बहुत सारे लोग उनके फैन हैं। उन्होने मेरे लए बहुत बड़ी स्पेशल चीज़ की। उन्होनें मुझे अपनी टीम के लिए एक गाना बनाने को कहा था। मैंने गाना बना दिया, तो उनकी मैनेजर रूपा मैम ने आकर पैसे के बारे में पूछा… मैंने कहा, मैं तो धन्य हो गया, मेरे को मौका दिया काम करने का।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “मुझे एक नया Playstation 5 चाहिए, उस समय ये प्ले स्टेशन भारत में नहीं आया था। एक हफ्ते बाद सर का मैसेज आया कि तेरा सामना घर पे पड़ा है, कहां भिजवाना है? मैं इतना बेवकूफ, मूर्ख था, कि सर का sign भी नहीं करवाया उस पर… शाहरुख सर को मेरे लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। वो हैं इस धरती पर, यही बहुत कुछ है।” बता दें कि शाहरुख खान की टीम ने 2020 में अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक फैन एंथम बनाने के लिए बादशाह से संपर्क किया था।

बादशाह के नए गाने ने मचाई धूम

अपने चार्टबस्टर गाने गॉन गर्ल के बाद बादशाह ने हाल ही में अपना नया गाना जवाब रिलीज किया है। रिलीज होने के महज 2 हफ्ते के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। बादशाह द्वारा लिखित और स्वरित, जवाब में गायत्री भारद्वाज भी हैं।

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

‘आप की अदालत’ में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

इन्हें भी पढ़ेंः पीएम मोदी के कैम्पेन में उठी ‘अर्जन वैली’ की गूंज, बीजेपी ने शेयर किया ‘एनिमल’ स्टाइल वाला वीडियो

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने सालों बाद खत्म की दुश्मनी, OTT शो में अब कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी देंगे साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version