miracle rescue in japan- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
जापान में 5 दिनों बाद निकली मलबे में दबी 90 साल की महिला

Japan Earthquake: जापान में नए साल के पहले दिन ही शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गए, जिससे भारी तबाही मची थी। भूकंप की वजह से सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया था। कई जगहों पर कई इमारत जमींदोज हो गए थे। इस घटना के बाद राहत और बचाव का काम चल रहा था। घटना के छह दिनों के बाद  एक 90 साल की महिला को मलबे से बाहर निकाला गया है जो जिंदा है। इसे चमत्कार ही कह सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी जापान में एक ढहे हुए घर के मलबे में से 90 साल की एक महिला को जीवित निकाला गया है। भूकंप आने के करीब 124 घंटे बाद भी मलबे में दबी महिला जीवित है। बता दें जापान में आए इस भूकंप में कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई थी। 

नए साल के पहले दिन एक जनवरी को आए भूकंप में सबसे ज्यादा मौतें जापान के वाजिमा शहर में हुईं हैं। यहां भूकंप के आने के बाद कई जगहों पर आग लग गई थी और ऊंची-ऊंची आग की लपटें देखी गईं थीं। अभी भी जापानी सैनिक राहत कार्य युद्धस्तर पर कर रहे हैं और करीब तीस हजार लोगों को पानी, भोजन, दवाएं और अन्य सुविधाएं पहुंचाईं जा रही हैं।

वहीं, जापान के लोगों की शिकायत है कि भूकंप के बाद सरकार रिहाइशी इलाकों को ठीक करने की कोशिश नहीं कर रही है। उनका कहना है जिन मलबों का तलाशी अभियान पूरी हो गई है उसे जस का तस छोड़ दिया गया है। मलबों की वजह से कई इलाके में सड़कें बंद हो गईं हैं।

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version