Surbhi Chandna- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
करण और सुरभि चंदना।

‘नागिन’ और ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। सुरभि अपनी एक्टिंग से ज्यादा ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका अंदाज और स्टाइल दोनों ही लोगों को काफी पसंद आता है। इन दिनों सुरभि चंदना टीवी के छोटे पर्दे पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अपनी तस्वीरों और वीडियो से वो फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है। सुरभि जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं, यानी वो अब शादी करने के लिए तैयार हैं। सात फेरों से पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर के लोगों दुल्हे की झलक भी दिखाई है। 

किया शादी का ऐलान

हाल में ही सुरभि चंदना ने अपनी दो प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में वो अपने बॉयफ्रेंड और पेट डॉग के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ’13 साल से उसके जीवन में रंग भर रहे हैं। अब हमेशा के लिए वाली शुरुआत हो रही है।’ तस्वीर में एक बोर्ड रखा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, ‘मेरे मनुष्य शादी कर रहे हैं।’ एक तस्वीर में सुरभि कोजी होती दिख रही हैं तो दूसरी में एक्साइटेड होकर अपने पेट डॉग के साथ मस्ती कर रही हैं। 

यहां देखें पोस्ट

किससे हो रही शादी

अब आपको बताते हैं कि सुरभि चंदना के होने वाले पति हैं कौन? एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस करण को 13 सालों से डेट कर रही हैं। करण एक बिजनेसमैन हैं। हाल के दिनों में सुरभि और करण को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया। 

इन शोज में नजर आईं सुरभि

बता दें, आखिरी बार सुरभि चंदना टीवी शो ‘इश्कबाज’ में नजर आई थीं। इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘नागिन’ में भी नजर आई थीं। इस शो में उनका रोल भले ही लंबा नहीं था, लेकिन लोगों के लिए यादगार रहा। 

ये भी पढ़ें: एक ही वक्त पर तीन लड़कियां! खुद मुनव्वर फारूकी ने किया कबूल, फुसफुसाते हुए वीडियो वायरल

अंकिता लोखंडे और सुशांत के रिश्ते को लेकर पहली बार बोले विक्की जैन, कहा- मुझे झेलना पड़ा… 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version