Rupert Murdoch gets engaged to girlfriend Elena Zhukova- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Rupert Murdoch Elena Zhukova

मशहूर अरबपति और मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक (Media tycoon Rupert Murdoc) एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि ये उनकी 5वीं शादी होगी। उन्होंने मीडिया संग एक बातचीत में खुद खुलासा किया है कि उन्होंने एलेना झुकोवा से सगाई कर ली है और जुलाई में वे शादी भी करने वाले हैं। बता दें कि रूपर्ट मर्डोक की ये छठी सगाई है और पांचवी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने रेडियो होस्ट एन लेस्ली स्मिथ के साथ सगाई की थी जो कि एक महीने से कम समय तक चली। फिर बीते अप्रैल से वे एलेना झुकोवा (Elena Zhukova) को डेट कर रहे थे। 

कौन हैं एलेना झुकोवा

एलेना झुकोवा (Elena Zhukova) एक मॉलीक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं जो कि डायबिटीज से जुड़े रिसर्च में स्पेशलिस्ट हैं। वे 67 साल की हैं और मूल रूप से मॉस्को की रहने वाली हैं। खबर है कि एलेना और मर्डोक दोनों की मुलाकात एक फैमिली पार्टी में हुई थी, जहां उन्होंने एक दूसरे को पसंद किया और डेट करने लगे। बता दें कि एलेना झुकोवा की ये दूसरी शादी है और पहली शादी से उनकी एक बेटी है जो कि 42 साल की है और उसका नाम डाशाद झुकोवा है।

Image Source : SOCIAL

Elena Zhukova

झाई-झुर्रियों पर असरदार काम करता है कच्चा आलू, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

मर्डोक ने इससे पहले 4 शादियां की हैं

बता दें कि एलेना झुकोवा से पहले मर्डोक ने 4 शादी और की थी।  उनकी पहली पत्नी पैट्रिशिया बुकर थीं जिनके साथ उनका रिश्ता 11 साल का था। फिर साल 1967 में उन्होंने ऐना मान का हाथ थामा और 32 साल बाद 1999 में दोनों अलग हो गए। तीसरी बार मर्डोक ने वेंडी डेंग का हाथ थामा और 14 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। चौथी बार मर्डोक ने 2016 में जेरी हॉल से शादी की और 6 साल बाद 2022 में दोनों अलग हो गए। इन सभी शादियों से मर्डोक के 6 बच्चे हैं। बता दें कि 11 मार्च को मर्डोक अपना 93वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और जून में  शादी के बंधन में बंधेंगे।

होली 2024: दाऊजी का हुरंगा के सामने मथुरा की होली लगेगी फीकी, जमकर कोड़े बरसाती हैं हुरियारिन

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version