cm eknath shinde- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

Maharashtra: लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बता दें कि इस साल के अंत के कुछ महीनों में हरियाणा और झारखंड सहित महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज मुंबई में  विधायकों और सांसदों के साथ अहम बैठक करेंगे। सीएम की ये बैठक सीएम निवास वर्षा में होगी। बैठक का समय शाम छह से सात बजे का तय किया गया है।

वर्षा निवास पर शाम छह बजे पहले मुख्यमंत्री की विधायकों के साथ बैठक होगी और फिर उसके बाद शाम सात बजे सांसदों के साथ बैठक होगी । इस बैठक में  लोकसभा चुनाव नतीजो पर चर्चा होगी साथ ही आनेवाले विधानसभा चुनाव और राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा होने वाली है। इस साल के सितंबर या अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं 26 जून से राज्य के विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत होगी और उसके पहले शिंदे कैबिनेट का विस्तार भी किया जा सकता है और कुछ मंत्रालय का भी बंटवारा हो सकता है।  

कांग्रेस ने भी शुरू कर दी है तैयारी

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का प्रदेश इकाई से आह्वान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पर विपक्षी महा विकास अघाडी को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए एकजुटता की वकालत की और कहा कि, ‘गठबंधन में कोई बड़ा भाई नहीं होता। बीजेपी को हराने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।’

ये भी पढ़ें:

जेपी नड्डा के मंत्री बनते ही क्या अब BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष? पार्टी नेतृत्व में बदलाव की सुगबुगाहट

पीएम मोदी की नई कैबिनेट में नहीं दिखेंगे ये 20 दिग्गज चेहरे, देख लीजिए पूरी लिस्ट

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, किन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ? देखें पूरी लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version