हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। हर राज्य, हर शहर में कुछ ऐसे टैलेंटेड लोग मिल ही जाएंगे। पहले ऐसे टैलेंट को ढूंढना काफी मुश्किल हुआ करता था। कुछ गिने-चुने मंच पर ही ऐसे लोगों की पहचान हो पाती थी। मगर जब से सोशल मीडिया आया है, यह काम आसान हो गया है। लोग अपने टैलेंट को दिखाते हुए एक वीडियो बनाकर बस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दें, उसके बाद सारा काम सोशल मीडिया और इसके यूजर्स कर देते हैं। ऐसा ही कुछ अभी एक लड़की के साथ हो रहा है जो बेगूसराय की बताई जा रही है। इस लड़की के गाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
गाना गाती लड़की का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभी एक वीडियो तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कल्याणी मिश्रा (kalyanimishraofficial_) नाम की लड़की ने शेयर किया है। वीडियो में कल्याणी ‘पांव की जूती’ गाना गाती हुई नजर आ रही है। उसकी आवाज इतनी मधुर है कि वीडियो को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा और सिर्फ कुछ घंटों में ही वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। इंस्टाग्राम पर अप्लोड किया गया यह वीडियो ट्विटर जिसे अब एक्स के नाम से जानते हैं, वहां भी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को शेयर करते हुए लड़की की आवाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद लोग खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आपकी आवाज में मां सरस्वती जी का निवास है बहन। दूसरे यूजर ने लिखा- आवाज नहीं आग है ये आग। तीसरे यूजर ने लिखा- मैम आपने दिल जीत लिया। चौथे यूजर ने लिखा- ये भविष्य की स्टार है। वहीं एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छी आवाज है आपकी।
ये भी पढ़ें-
इससे खतरनाक जुगाड़ किसी ने देखा है? Video देखकर यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
रेलवे स्टेशन से चलते हुए एयरपोर्ट पहुंचा रील्स का काफिला, Video देखकर लोगों ने लगा दी क्लास