ASI, ASI Survey Sambhal, Sambhal Survey, Sambhal Mosque

Image Source : PTI
सर्वे के समय तैनात पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स।

संभल: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी कि ASI की 4 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, 5 तीर्थस्थलों और 19 कूपों का शुक्रवार को सर्वे किया। बता दें कि सर्वे के काम को देखते हुए मस्जिद के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे। मस्जिद के आसपास पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात थी। सर्वे के दौरान उस समय एक अजीब स्थिति बन गई जब एक शख्स ने त्रिपुंड लगाकर मस्जिद में घुसने की कोशिश की, हालांकि चौकन्ने सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

‘5 तीर्थ स्थलों, 19 कूपों का सर्वे किया गया’

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया,’ASI की 4 सदस्यीय टीम ने आज (शुक्रवार) सुबह सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण दोपहर बाद 03:30 बजे तक जारी रहा, जिसमें टीम ने संभल के 5 तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वे किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वे किया गया।’ जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी जगहों की पैमाइश हमने पहले ही करा ली थी लेकिन ASI ने शुक्रवार को सर्वे किया। डीएम ने कहा कि सर्वे का काम फिलहाल पूरा हो गया है, लेकिन जरूरत पड़ी तो आगे भी सर्वे किया जा सकता है।

‘मंदिर के कुएं में 3 खंडित मूर्तियां मिली थीं’

पेंसिया ने बताया, ‘इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत 5 तीर्थ स्थलों का सर्वे किया गया। इसके साथ ही कार्तिक महादेव मंदिर का भी ASI ने सर्वे किया है।’ बता दें कि अधिकारियों ने सोमवार को बताया था संभल जिले में 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते खोले गये भस्म शंकर मंदिर के कुएं में 3 खंडित मूर्तियां मिली हैं। ASI की टीम मंदिर के बगल में मौजूद इस कुएं के पास भी गई।

संभल में फिर हुई गड़बड़ी की कोशिश

इस बीच संभल में फिर गड़बड़ी की कोशिश हुई। जिस समय ASI की टीम कार्तिकेय महादेव मंदिर में सर्वे कर रही थी, उसी वक्त शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज हो रही थी। इसी बीच एक शख्स माथे पर त्रिपुंड लगाकर, गले में भगवा गमछा पहन कर मस्जिद में घुसने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिस चौकन्नी थी इसलिए इस शख्स को मस्जिद की सीढ़ियों पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में शख्स ने बताया कि उसका नाम अजय है और वह मस्जिद में महादेव के दर्शन और पूजा करने जा रहा था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version