BRS नेता KTR के खिलाफ केस दर्ज।

Image Source : PTI
BRS नेता KTR के खिलाफ केस दर्ज।

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के टी रामा राव (KTR) के खिलाफ केस दर्ज किया है। के टी आर के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी इसमें आरोपी बनाया गया है। इन सभी लोगों के खिलाफ फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित ‘फॉर्मूला-ई रेस’ के दौरान भुगतान में अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है।

55 करोड़ के स्कैम का आरोप

बताया जा रहा है कि ED ने KT रामा राव के खिलाफ ‘फॉर्मूला-ई रेस’ में 55 करोड़ रुपये के स्कैम के मामले में केस दर्ज किया है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे KTR खिलाफ ED ने ये केस दर्ज किया है। केटीआर, की बहन के. कविता पर भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज है। मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की ओर से गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए की विभिन्न धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की गई है। ईडी मामले में आरोपी वही हैं, जिनका उल्लेख एसीबी की प्राथमिकी में है। 

केटीआर को बनाया एक नंबर का आरोपी

बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और बीआरएस नेता के टी रामा राव को आरोपी नंबर एक बनाया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और रिटायर्ड नौकरशाह बीएलएन रेड्डी को आरोपी नंबर दो और तीन बनाया गया है। यह मामला पिछले साल फरवरी में पिछली सरकार के दौरान हैदराबाद में फार्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इसमें से कुछ भुगतान बिना किसी मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किया गया था। हालांकि केटीआर ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा था, ‘‘इसमें भ्रष्टाचार कहां है? हमने 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने (फॉर्मूला-ई) भुगतान को स्वीकार किया है।’’ (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

ASI की टीम ने संभल में तीर्थस्थलों का सर्वे किया, त्रिपुंड लगाए शख्स ने की मस्जिद में घुसने की कोशिश

CM योगी ने पूरी की जेवर के किसानों की मनचाही मुराद, भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को बढ़ाकर इतना किया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version