kim kardashian- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
किम कर्दाशियां अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहंची हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अनंत बारात लेकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं, जहां वह राधिका संग सात फेरे लेंगे। इस शाही शादी में सिर्फ भारतीय सेलिब्रिटी ही नहीं, कई इंटरनेशनल सेलेब्स भी शामिल होंगे। विदेशी हसीनाएं किम कर्दाशियां भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची हैं। इंटरनेशनल स्टार अपनी बहन क्लोइ कर्दाशियां के साथ मुंबई पहुंचीं। एयरपोर्ट से उनकी कई तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें वह हमेशा की तरह ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं। लेकिन, भारत पहुंचते ही अब किम पर भी देसी रंग चढ़ गया है। सोशल मीडिया पर किम कर्दाशियां और क्लोई कर्दाशियां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें देसी लुक में देखा जा सकता है। 

मुंबई की सड़कों में एंजॉय करती दिखीं किम कर्दाशियां

वीडियो में किम कर्दाशियां को अपनी बहन क्लोई के साथ मुंबई की सड़कों में ऑटो रिक्शा की सवारी करते देखा जा सकता है। इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, वह था किम का देसी अवतार। रिक्शा में बैठीं किम के माथे पर बिंदी और हाथ में कंगन भी नजर आ रहे हैं। उनकी बहन क्लोई ने भी माथे में बिंदी लगा रखी है और दोनों रिक्शे में बैठकर वीडियो बना रही हैं और मुंबई की बारिश एंजॉय कर रही हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

किम-क्लोई की टुक-टुक राइड का वीडियो वायरल

किम कर्दाशियां और क्लोई कर्दाशियां का ये शानदार वीडियो सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें कम पेस्टल ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और क्लोइ बेज कलर की ड्रेस में हैं। वीडियो शेयर करते हुए फेमस पैपराजी ने कैप्शन में लिखा- ‘कर्दाशियां सिस्टर्स ने मुंबई की फेमस टुक-टुक राइड का एक्सपीरियंस लिया।’ वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

वीडियो पर यूजर दे रहे रिएक्शन

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘अब रिक्शा वाला बिग बॉस ओटीटी में आएगा।’ एक अन्य ने किम कर्दाशियां के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘ठीक है लेकिन यह वास्तव में बहुत आश्चर्यजनक है! मुझे आशा है कि वे भारत में बहुत अच्छा समय बिताएंगे और भारत की सभी सुंदरता और संस्कृति को देखेंगे।’ रिक्शे की सवारी करते हुए वीडियो में दोनों बहनों की एक्साइटमेंट देख फैंस भी हैरान हो रहे हैं। क्लोई और किम कर्दाशियां, हॉलीवुड रियलिटी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। उनकी जिंदगी और परिवार पर बना शो ‘द कर्दाशियांस’ पॉपुलर और सक्सेसफुल शो है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version