smuuglers wit Seized Heroin- India TV Hindi

Image Source : X/HIMANTABISWASARMA
पकड़ी गई हेरोइन और तस्करों के साथ पुलिसकर्मी

असम के विभिन्न हिस्सों से करीब 17.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) प्रणबज्योति गोस्वामी ने  रविवार को एक बयान में कहा कि गोलाघाट जिले में दो अलग-अलग स्थानों से 1.732 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने रविवार को उरीअमघाट पुलिस थाना क्षेत्र के राजाफुकुरी इलाके में एक घर पर छापा मारा। 

गोस्वामी ने बताया कि 13 ग्राम हेरोइन से भरा एक साबुन का डिब्बा जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पास में ही स्थित अपनी बहन के घर में उन्होंने और अधिक हेरोइन छिपाई है, जिसके बाद उस घर पर भी छापा मारा गया और 1.72 किलोग्राम हेरोइन से भरे 140 साबुन के डिब्बे जब्त किए गए।” 

दूसरी छापेमारी में 2.46 करोड़ की हेरोइन जब्त

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान में जब्त की गई हेरोइन का कुल वजन लगभग 1.73 किलोग्राम था जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। गोस्वामी ने बताया कि एक अन्य घटना में एसटीएफ की एक टीम ने शनिवार रात गुवाहाटी के कटहबारी इलाके में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 308 ग्राम हेरोइन जब्त की। उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अनुमान के अनुसार गुवाहाटी में जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल कीमत लगभग 2.46 करोड़ रुपये होगी।

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने की तारीफ

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों की तारीफ की। उन्होंने पकड़े गए नशीले पदार्थ और तस्करों के साथ पुलिसकर्मियों की फोटो शेयर करते हुए लिखा “ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़! असम STF ने ₹17.5 करोड़ की ड्रग्स जब्त की। एसटीएफ द्वारा किए गए दो अलग-अलग ऑपरेशनों में, वे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में सफल रहे। कटबारी, गुवाहाटी से 308 ग्राम हेरोइन; दो गिरफ्तार। राजपुखुरी, गोलाघाट से 1.732 किलोग्राम हेरोइन; दो गिरफ्तार। ये ऑपरेशन शामिल कर्मियों के अत्यधिक प्रयास और कौशल के साथ किए गए, जो ड्रग्स मुक्त असम के उद्देश्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। असम पुलिस का सराहनीय काम।”

(इनपुट-पीटीआई भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version