Anant Ambani, Radhika Merchant- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सुहागन लुक में छाईं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी संग शादी कर राधिका अब अंबानी फैमिली की छोटी बहू बन गई हैं। राधिका और अनंत की शादी किसी रॉयल अफेयर से कम नहीं थी। हर मायने में यह शादी काफी ग्रैंड थी। एनर्जेटिक सेलेब बारातियों से लेकर इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज की मौजूदगी तक, यह साल 2024 की सबसे बड़ी शादी थी। वहीं धूमधाम से शादी होने के बाद अंबानी परिवार ने अपनी नई-नवेली बहु और बेटे के लिए  ‘शुभ आशीर्वाद’ ​समारोह का आयोजन किया था, जिसमें एक बार फिर दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। वहीं  ‘शुभ आशीर्वाद’ ​समारोह में एक बार फिर राधिका अपने लुक की वजह से छा गईं। 

सुहागन लुक में छाईं राधिका

जी हां, अब तक हमने राधिका के कई लुक देखें, लेकिन उनका आशीर्वाद सेरेमनी वाला लुक हर लुक से बढ़कर था। वो इसलिए क्योंकि शादी के बाद पहली बार राधिका सुहागन में नजर आईं। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने नई-नवेली दुल्हन सुहागन लुक में चांद से कम खूबसूरत नहीं दिखीं। मिसेज अनंत अंबानी के रूप में सजी राधिका को देख हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया।  राधिका का ये लुक लोगों का दिल जीत रहा है। इस लुक में उनके चेहरे की चमक भी देखते ही बन रही हैं। 

शुभ आशीर्वाद के लिए राधिका का लहंगा था बेहद खास

शुभ आशीर्वाद के दौरान राधिका ने डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला और इंडियन आर्टिस्ट जयश्री बर्मन के कोलैबोरेशन से बनाया गया पिंक कलर का एक खूबसूरत लहंगा पहना था। उनके लहंगे पर रियल गोल्ड की जरदोजी से खूबसूरती से हाथ से कढ़ाई की गई थी। राधिका अंबानी के इस लहंगे में मूर्तिकार जयश्री बर्मन की पेंटिंग भी बनी हुई थी। जो इसके लुक में चार चांद लगा रही थी। वहीं राधिका ने अपने लुक को निखारने के लिए चोकर, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और कड़ा सहित एमराल्ड एंड पर्ल ज्वेलरी कैरी किया था। राधिका के इस लुक की इस वक्त हर तरफ खूब चर्चा हो रही है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version