पेरिस ओलंपिक 2024 में 7वें दिन का लाइव अपडेट
Paris Olympics Day 7 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 में 7वें दिन भारतीय एथलीट्स कई इवेंट्स में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें अब तक 2 मेडल जीत चुकीं मनु भाकर शूटिंग में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं भारत की हॉकी टीम ने अब ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। बैडमिंटन में पुरुष सिंगल के क्वार्टर फाइनल मैच में लक्ष्य सेन का सामना चीनी ताईपेई खिलाड़ी से हुआ। इस मुकाबले को उन्होंने अपने नाम किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वह ओलंपिक के मेंस सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।