आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई तोड़फोड़
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीती रात मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के भूतल पर आपातकालीन विभाग को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। कल रात महंगी मशीनें, दवा भंडार, डॉक्टरों के चेंजिंग रूम, पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई। बता दें कि अस्पताल के भूतल पर आपातकालीन विभाग को पूरी तरह से तोड़ दिया गया।