indore accident- India TV Hindi


इंदौर में सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत

शनिवार की देर रात इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो युवतियों की मौत हो गई। इस हादसे में एक कार सवार ने एक्टिवा सवार दो युवतियों को अपनी कार से टक्कर मार दी जिससे दोनों युवतियां स्कूटी से हवा में कई फीट ऊपर उछल गईं और फिर जमीन पर गिरीं। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने सर्कस देखकर घर जा रहीं स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवतियो की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनो युवतियों की हो गई। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

देखें वीडियो

इंदौर में खजराना थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां मेला देखकर घर लौट रही थीं और इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर नामक दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवतियों की मौत हो गई। हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

वही, घटना के बाद पुलिस ने हत्या की धारा 181 125 ए 106 ए 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर बीएमडब्लू के चालक गजेंद्र प्रताप. पिता सरदार सिंह गुर्जर निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है। मृतका दिशा जादौन मुलाकात वाले की रहने वाली थी और इंदौर के पूरे में प्राइवेट जॉब करती थी। वहीं उसकी सहेली लक्ष्मी तोमर भी उसके साथ में ही प्राइवेट जॉब करती थी। दोनों युवतियां सर्कस देखकर घर जा रहीं थीं। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गईं।

(इंदौर से भरत पाटिल की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version