भोपाल में जूनियर ऑडिटर के घर में मिला ‘कुबेर का खजाना’
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर के 6 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि आरोपी शासकीय कर्मचारी रमेश हिंगोरानी के 6 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने रेड की है। रमेश हिंगोरानी के घर सहित स्कूलों और बेटों के दफ्तर पर यह छापेमारी की गई है। इसके लिए भोपाल में 6 अलग-अलग स्थानों पर लोकायुक्तों की टीम तलाशी अभियान चला रही है। बैरागढ़ में 2 जगहों पर, गांधी नगर में 3 जगहों पर और श्यामला हिल्स के पास एक दफ्तर में यह रेड की गई है।
लोकायुक्त ने जूनियर ऑडिटर के घर की रेड
बता दें कि इस छापेमारी के दौरान रमेश हिंगोरानी के पास आय से अधिक संपत्ति पाया गया है। छापे के दौरान कैश, डायमंड और सोने चादी के कीमती आभूषण, कई संपत्तियों के दस्तावेज, निवेश के कागजात, 4 कार और 5 दो पहिया वाहन मिले हैं। लोकायुक्त के मुताबिक छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही जब्त संपत्तियों का कुल आंकड़ा सामने आ पाएगा। लेकिन इतना साफ है कि राजेश हिंगोरानी के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति हो सकती है।