Manoj Sinha in Aap Ki Adalat Live: जम्मू एवं कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा का सियासी सफर काफी दिलचस्प रहा है। इंजीनियरिंग से सियासत में आने और फिर जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश की कमान संभालने तक का सफर काफी शानदार रहा है। हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से शांति आई है और तमाम विकास कार्य संपन्न हुए हैं, उनमें सिन्हा की भी अहम भूमिका रही है। इस समय मनोज सिन्हा लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे हैं।

आप की अदालत‘ में मनोज सिन्हा कई अहम मुद्दों पर बात कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि कैसे कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है, और पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद अब लोग नॉर्मल लाइफ जीने लगे हैं। मनोज सिन्हा यह भी बता रहे हैं कि पहलगाम की दुखदायी घटना के बाद कश्मीर के लोगों ने किस तरह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जो उन्हें आतंकवाद से डराने की कोशिश करता है। ‘आप की अदालत’ में सिन्हा हर सवाल का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version