Manoj Sinha- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
मनोज सिन्हा

नई दिल्ली:  इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शो के एंकर और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा और जनता के सवालों के खुलकर जवाब दिए। उन्होंने गंभीर सवालों का भी जवाब दिया और जनता के हल्के-फुल्के सवालों का भी उत्तर दिया।

खाने और वजन कम करने को लेकर क्या कहा? 

शो के दौरान ऑडियंस में से एक महिला ने सवाल किया, “सर मैंने सुना है कि आपको खाना बहुत पसंद है तो खाने की पसंदीदा जगह बताएं।” इस पर मनोज सिन्हा ने कहा, “मेरे खाने की पसंदीदा जगह मेरा घर है।” इस पर रजत शर्मा ने पूछा कि आपको कश्मीर में पसंद का खाना मिल जाता है? इस पर मनोज सिन्हा ने कहा, “घर में बन जाता है।”

रजत शर्मा ने पूछा कि आप क्या खाते हैं? इस पर मनोज सिन्हा ने कहा, “मोटे तौर पर तोरई, घिया, करेला, परवल, अरहर की दाल खाता हूं। रोटी पहले गेहूं की खाता था, अब मल्टीग्रेन खाने लगा हूं।” रजत शर्मा ने पूछा कि क्या ये सही बात है कि खाने के शौक की वजह से आपका वजन बहुत बढ़ गया था और मोदीजी ने आपको कहा कि जरा कम करो। 

इस पर मनोज सिन्हा ने कहा, “ये सच है। असल में जहां हम लोगों की पैदाइश हुई, पूर्वांचल में और गाजीपुर-बनारस में, वो ऐसा इलाका है कि वहां बचपन से ही मिठाई, मलाई, दूध का शौक लोग पालते हैं। इसके कारण वजन ज्यादा था और पीएम मोदी ने किसी बैठक के बाद मुझसे कहा था कि जरा वजन कम करिए। उम्र भी पूछी थी। मुझे भी लगा कि ये सही सलाह है। मैंने प्रयास किया। पहले मैं 118 किलो का होता था, अब मैं 86 का हो गया हूं।” 

गुटखा खाने को लेकर क्या बोले मनोज सिन्हा?

रजत शर्मा ने पूछा, “मोदीजी ने एक और सलाह आपको दी थी कि गुटखा खाने की आदत छोड़ दीजिए।” इस पर मनोज सिन्हा ने कहा, “देखिए काशी में जो रहे और पान ना खाए, ऐसे कम लोग होते हैं। लंबा समय काशी में गुजरा तो पान खाने की आदत पड़ गई थी। जब दिल्ली आया तो पांडे जी की एक दुकान है नॉर्थ एवेन्यू में, वहां से पान मंगाता था और खाता था। कभी कभी पान खत्म हो जाए तो आदत इतनी बुरी थी कि फिर रजनीगंधा और तुलसी खा लेता था।”

सिन्हा ने बताया, “एक बार पीएम मोदी ने मुझसे ये बात कही कि ये काम बड़ा खराब है। उसके बाद मैंने छोड़ दिया। मैं यहां उपस्थित लोगों से भी कहूंगा कि वास्तव में ये बहुत ही खराब काम है। किसी को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 2017 में मैंने छोड़ा और 2025 में आठ साल हो गए, मैंने इसे छुआ नहीं है और उसके बहुत लाभ हैं।”

गाना गाने को लेकर क्या बोले? 

शो के दौरान ऑडियंस में एक लड़की ने सवाल किया, “सर मैंने सुना है कि आपको खाने के साथ गाने का भी शौक है। आपका फेवरेट गाना कौन सा है?” इस पर मनोज सिन्हा ने कहा कि गाना तो मैं नहीं गाता था। मैं बाथरूम सिंगर था।

इस पर रजत शर्मा ने कहा, “मेरी जो जानकारी है कि आप अपनी ग्रैंड चिल्ड्रन के लिए लोरी गाते हैं।” इस पर सिन्हा ने हंसते हुए कहा, “जब आप ग्रैंड फादर बन जाएंगे तो आपको भी गाना पड़ेगा।” 

देखिए पूरा एपिसोड-

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version