
छावा
ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के निडर पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज की असाधारण यात्रा को जीवंत करती है, जिनकी विरासत ने भारतीय इतिहास की दिशा तय की। विक्की कौशल ने इस फिल्म में संभाजी का किरदार निभाया है और यह फिल्म 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत यानी 17 अगस्त को टेलीविजन पर प्रीमियर के लिए तैयार है। इस मौके पर उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के हर पल में अपना दिल लगा दिया। विक्की ने कहा, ‘छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत को हर घर तक पहुंचाना सम्मान की बात है। ‘छावा’ साहस और गौरव की यात्रा रही है, और मैंने हर पल में अपना दिल लगा दिया।’
रात को 8 बजे टीवी पर आएगी छावा
अभिनेता ने बताया कि पहली बार यह फिल्म जो 17 अगस्त को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर प्रसारित होगी, टेलीविजन पर चुनिंदा ऑपरेटरों पर मराठी में भी उपलब्ध होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘यह मराठी भाषी दर्शकों के लिए इसे और भी खास बना देगा।’ छावा का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और इसमें महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, महारानी सोयराबाई के रूप में दिव्या दत्ता, कवि कलश के रूप में विनीत कुमार सिंह और हंबीरराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा भी हैं।
रोंगटे खड़े कर देगी कहानी
लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि छावा उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह छत्रपति संभाजी महाराज के साहस और भावना के लिए एक श्रद्धांजलि है, एक ऐसी कहानी जिसे पूरी भव्यता और प्रामाणिकता के साथ बताया जाना था जिसकी वह हकदार है। रश्मिका ने साझा किया, ‘छावा में महारानी येसुबाई का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी। वह अपार शक्ति अनुग्रह और लचीलेपन की महिला थीं, छत्रपति संभाजी महाराज के बगल में एक सच्ची स्तंभ। उनकी कहानी को पर्दे पर लाना, खासकर इस तरह के एक ऐतिहासिक नाटक में, वास्तव में खास रहा है।’